मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 1:59 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल में रेमल चक्रवाती तूफान से परेशानी, पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

पश्चिम बंगाल में दक्षिण और उत्तर चौबीस परगना के तटीय क्षेत्र तथा सुंदरबन क्षेत्र में बारिश हो रही है और हवाएं भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, चौबीस परगना, नादिया में भी बारिश हो रही है और कम गति से हवाएं चल रही है। 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला रेणुका मंडल की दक्षिण चौबीस परगना जिले के मासूनी द्वीप में एक कच्चे घर पर कल पेड़ गिरने से मृत्यु हो गयी। 

सुंदरबन के इलाकों में जलभराव हो गया है और पानी बंगाल की खाड़ी में जा रहा है

दूसरी ओर दक्षिण खण्ड और बारासात-हसनाबाद लाइन पर सियालदह की रेल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।‍ वहीं हावड़ा संभाग की हावड़ा-अमता रेल लाइन की सेवाएं रद्द कर दी गयी हैं।

दक्षिणेश्वर और गिरीश पार्क तथा महानायक उत्तम कुमार और कवि सुभाष के बीच छोटी मेट्रो रेल सेवा संचालित की जा रही है। कोलकाता और दक्षिण तथा उत्तरी चौबीस परगना जिलों में कई पेड़ उखड़ गये हैं। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कोलकाता, बशीरहाट और डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाला चुनाव प्रचार भी प्रभावित हुआ है।