मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान मोन्था तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। अगले छह घंटों के दौरान इसके आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में कमजोर होकर एक दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। विभाग ने बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ में कल अत्यधिक तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से तीन दिनों तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात और विदर्भ में भी वर्षा हो सकती है। तेलंगाना, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में पहली नवम्बर तक गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 9:19 अपराह्न
चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदला :मौसम विभाग