चक्रवाती तूफान बुआलोई ने वियतनाम में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। वियतनाम के मौसम विभाग के अनुसार 17 लोग लापता हैं और 46 घायल हैं। तूफान बुआलोई आज सुबह वियतनाम के उत्तरी मध्य तट से होते हुए गुजरा जिस दौरान आठ मीटर ऊँची लहरें दर्ज की गई।
देश के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि क्वांग त्रि प्रांत के पास विशाल लहरों की चपेट में दो मछली पकड़ने वाली नौकाएँ आ गईं जिससे 17 मछुआरे लापता हो गए हैं जबकि एक अन्य नाव से संपर्क टूट गया है। सरकार ने 28 हजार 500 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। मध्य प्रांतों में चार हवाई अड्डों के बंद होने के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द या देरी से चल रही हैं।