बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित चक्रवाती तूफान फेंजल दस किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ गया है और पुद्दुचेरी से दक्षिण-पूर्व में 80 किलोमीटर तथा चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 90 किलोमीटर पर केन्द्रित है। इस तूफान के पश्चिम की ओर बढने की आशंका है तथा यह कराईकल और महाबलीपुरम के बीच आज रात 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से समुद्र तट को पार कर सकता है। इसके प्रभाव से आज आधी रात से तेज वर्षा और तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर तीन से चार मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है। यह वर्षा तीन दिसम्बर तक जारी रह सकती है।
इस बीच मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख बालाचन्द्रन ने बताया है कि चक्रवाती तूफान ने समुद्र तट को पार कर लिया है और यह आज रात धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा।