चक्रवाती तूफान फेंजल के कारण पुद्दुचेरी में तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगभग तीन घंटे से अधिक की तेज वर्षा के बाद सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। तूफान के कारण दिन में पहले हल्की बरसात हो रही थी लेकिन दोपहर के बाद वर्षा तेज हो गयी।
जिलाधीश ने सिनेमा घरों में सभी शो रद्द कर दिये हैं और लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की है।