मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 1:01 अपराह्न

printer

चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने की तैयारी में जुटी भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने की तैयारी में जुटी है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नौसेना तूफान के प्रभाव की आशंका वाले क्षेत्रों में आवश्यक कपड़े, पीने का पानी, भोजन, दवाओं और आपातकालीन राहत सामग्री पहुंचाएगी। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर समन्वित बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए गोताखोरों की टीमों को तैनात किया जा रहा है।

 

नौसेना के पूर्वी बेड़े के दो जहाज आपूर्ति और बचाव तथा गोताखोरों की टीमों के साथ तैनात हैं। मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नौसेना स्थिति की बारीकी से लगातार निगरानी कर रही है और हाई अलर्ट पर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला