चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ेगा। कल उत्तर और मध्य छत्तीसगढ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान दाना बारह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
इसके कल सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। इस दौरान हवा की अधिकतम गति एक सौ दस किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा। इस तूफान के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।