चक्रवाती तूफान दाना अब उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात कल आधी रात के आसपास भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच ओडिशा तट से टकराया।
भुवनेश्वर मौसम कार्यलय के अनुसार इस दौरान हवाओं की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके असर से केन्द्रपाडा और भद्रक जिलों में तेज बारिश हुई।
इधर तूफान को देखते हुए रांची – पुरी से आने जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कोलकाता और भुवनेश्वर की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर और चाईबासा में दो-दो और सरायकेला में एक एनडीआरएफ की कंपनी को तैनात किया है। बिजली विभाग ने भी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इधर, सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने चक्रवाती तूफान दाना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि देर रात से बारिश हो रही