आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद आज भी कई गांव सड़क सुविधा से महरूम हैं। ऐसा ही चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में भी है जहां आज भी सड़क के अभाव में लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आकांक्षी ब्लाक चुराह की देवीकोठी पंचायत के गलवा, काकनी, निवा, लड्डन, सिलोन, बांजल, बंजकुडा, सुप्रांजला इत्यादि गांव की करीब एक हजार की आबादी को सड़क के अभाव में आज भी बीमार लोगों को पीठ पर लादकर कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद अस्पताल तथा वापस अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ता है। स्थानीय लोग पिछले करीब 40 वर्षों से तरवाई से बंजल तक सड़क सुविधा की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया है।
देवीकोठी पंचायत के पूर्व उपप्रधान जय दयाल तथा पूर्व बी.डी.सी. सदस्य काबली राम शर्मा के अनुसार, हमारे देश को आजादी मिले इतने वर्ष हो चुकेे हैं लेकिन हम आज भी गुलामी जैसी जिन्दगी जी रहे हैं। उनके अनुसार तरवाई से बंजल तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वह कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया है। इस वजह से उन्हें 10 से 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सड़क तक पहुंचना पड़ता है। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं तथा अस्पताल तक पहुंचते पहुंचते कई बार किसी की जान भी जा सकती है। उन्होंने वर्तमान सरकार तथा लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उन्हें सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाए ताकि परेशानियों से निजात मिल सके।