चंबा जिले की मणिमहेश यात्रा को भारी बारिश के चलते अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। एस.डी.एम. भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि भारी बारिश होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हडसर से आगे यात्रा को रोका गया है। उन्होंने कहा कि कल से बारिश का क्रम जारी है ऐसे में श्रद्वालुओं से आग्रह है कि श्रद्वालु जिस स्थान पर सुरक्षित हैं उसी स्थान पर रूके रहें और यात्रा के लिए फिलहाल आगे न जाएं।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 4:19 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS
चंबा जिले की मणिमहेश यात्रा को भारी बारिश के चलते अस्थाई रूप से रोका
