चंबा जिला में प्रचंड गर्मी के प्रकोप के चलते लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिला में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं इस गर्मी के बढ़ने का एक कारण शरारती तत्वो द्वारा जंगलों में लगाई गई आग भी माना जा रहा है। प्रचंड गर्म से बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।
गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप के संबंध में चंबा के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि चारों तरफ जंगल धू धू कर जल रहे हैं जिससे गर्मी काफी बढ़ गई है वहीं पौधारोपण को भी लोग अधिक महत्व नहीं दे रहे तथा जंगलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं।
उनके अनुसार हमें जहां अपने आसपास पौधारोपण करना चाहिए वहीं जंगलों में आग नहीं लगानी चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे तथा इतनी अधिक गर्मी का सामना न करना पड़े।