चंबा जिला में चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह दोपहिया वाहनों में हुई जोरदार टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार भरमौर की तरफ से आ रही बाइक से चंबा की तरफ से जा रही बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवती ने दम तोड़ दिया।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी।