मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2024 5:40 अपराह्न

printer

चंबा जिला में चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे पर  सुबह दोपहिया वाहनों में हुई जोरदार टक्कर में एक युवती की मौत

चंबा जिला में चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे पर  सुबह दोपहिया वाहनों में हुई जोरदार टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार भरमौर की तरफ से आ रही बाइक से चंबा की तरफ से जा रही बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवती ने दम तोड़ दिया।

 

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की युवती  को अपनी जान गंवानी पड़ी।

 

वहीं प्रत्यक्षदर्शी  युवक  ने बताया कि जैसे ही उन्होंने इस दुर्घटना को देखा तो घायल अवस्था में युवक व युवती को एक वाहन में डालकर चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचा लेकिन इस दुर्घटना में घायल युवती ने दम तोड़ दिया है जबकि युवक घायल है।
 
 
उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि इस तरह की दुर्घटना होने पर जरूर घायलों की मदद के लिए आगे आए क्योंकि आज भी दुर्घटना के पश्चात किसी भी व्यक्ति ने उक्त घायलों को हाथ नहीं लगाया और उन्होंने उक्त घायलों  को उठाकर चंबा मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला