चंबा जिला मुख्यालय में दशहरा महोत्सव के उत्सव पर राजपूत समाज द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चंबा रियासत के राजकुमार प्रेम सिंह मौजूद रहे। सुबह सबसे पहले नरसिंह मंदिर से सभी राजपूत वर्ग के लोगों ने पगड़ी पहन कर मुख्य बाजार से एक शोभायात्रा निकाली। उसके बाद माता चंपावती मंदिर में शस्त्र पूजा के उपरांत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 25 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। पिछले कई सालों से राजपूत महासभा इस परंपरा को निभाती आ रही है।
वही राजपूत महासभा के अध्यक्ष ने शुभम ठाकुर ने बताया कि आज दशहरे के अवसर पर राजपूत समाज द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया जिसके उपरांत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। उन्होंने कहा की यह परंपरा कई सालों से निभाई जा रही है और भविष्य में भी समाज को एक सूत्र में पीरोकर रखा जाएगा।