चंबा जिला की विश्वविख्यात मणिमहेश यात्रा के लिए आज से हैली टैक्सी सेवा आरम्भ हो गई है। यह सेवा भरमौर से गौरीकुंड तक मुहैया करवाई जा रही है। आज पहले दिन कई यात्रियों ने हेली टैक्सी के माध्यम से यात्रा की तथा पवित्र डल झील में डुबकी लगाकर मणिमहेश कैलाश पर्वत के दर्शन किए। वहीं आधिकारिक रूप से यह यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी जो 11 सितम्बर तक चलेगी। इस बार हैली टैक्सी का दो तरफा किराया करीब 7800 रुपए निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि आज से मणिमहेश के लिए हैली टैक्सी सेवा आरम्भ कर दी गई है। उनके अनुसार हालांकि यात्रा 26 अगस्त से शुरू होकर 11 सितम्बर तक चलेगी लेकिन इस बार चार दिन पूर्व ही हैली टैक्सी सेवा आरम्भ कर दी गई है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। उनके अनुसार मौसम साफ है तथा लोगों से उनकी अपील है कि यात्रा पर अवश्य आएं। यात्रियों की सुविधा के लिए भी सभी तरह के प्रबंध भी प्रशासन द्वारा रास्ते में किए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।