लोकसभा चुनावों के सातवें व अंतिम चरण में चल रहे मतदान के दौरान जिला चंबा के लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिला में जहां युवा मतदाता बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं वहीं कई बुजुर्ग मतदाता भी मतदान केंद्रों तक पहुंच कर मतदान कर समाज को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के शतायु मतदाता 105 वर्षीय प्यार सिंह ने अपनी पुत्रवधू जतिंद्र कौर के साथ पैदल पहुंचकर मतदान केंद्र हटनाला में मतदान किया।
शतायु मतदाता प्यार सिंह ने कहा कि वह 105 वर्ष के हो चुके हैं तथा 1952 से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज भी उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान किया है। उनके अनुसार सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा एक स्वच्छ छवि वाली सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।