जुलाई 28, 2024 4:46 अपराह्न

printer

चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला आज से शुरू हो रहा है

चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला आज से शुरू हो रहा है। चार अगस्त तक चलने वाले इस मेले का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मेले का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। नगर परिषद चंबा के कार्यालय से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान रघुवीर व लक्ष्मीनाथ को मिर्जा परिवार द्वारा रेशम, डोरी और तिल्ले से तैयार की गई मिंजर अर्पित करने के साथ ही ऐतिहासिक मिंजर मेला शुरू होताहै।

 

आठ दिवसीय इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाब व मुम्बई के कलाकारों के अलावा हिमाचली व स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता के आधार पर मंच उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ पाइन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचली कलाकारों में ममता भारद्वाज,  भावना जरयाल सहित चंबा के विभिन्न कलाकार एवं सांस्कृतिक दल अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे