मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 5:30 अपराह्न

printer

चंबा आश्रय फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तत्वावधान में ‘समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ का आयोजन

चंबा, आश्रय फाउंडेशन और  एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तत्वावधान  में   ‘समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ (HRDP) के तहत पशुपालन विभाग के  सहयोग से ग्राम पंचायत  कियाणी में  पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । आश्रय फाउंडेशन से सहायक कार्यक्रम प्रबंधक सुरभि महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि  शिविर में  पशु चिकित्सक डॉ. शिवानी ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच करने के साथ लोगों को जानवरों को दवाओं की मात्रा, उचित  चारा और जानवरों की बीमारियों को रोकने के तरीकों के बारे में  जानकारी प्रदान की। शिविर में 35 पशुओं  की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 12 लोगों के घरों में जाकर भी उनके माल-मवेशियों के स्वास्थ्य को जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। शिविर में पशुपालन विभाग से फार्मासिस्ट अक्षय कुमार आश्रय फाउंडेशन से  खुशी और अनिल कुमार ने हिस्सा लिया।