जिला चंबा में चंबा खजियार सड़क मार्ग पर कल देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मोके पर मृत्यु हो गई।मृतक की पहचान महेंद्र निवासी गांव सरू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति जोत की तरफ से चंबा की ओर आ रहा था कि देर रात कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब सौ मीटर नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह पुलिस दल मोके पर पहुंचा तथा शव को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसके बाद के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।