दिसम्बर 18, 2024 6:58 अपराह्न

printer

चंपावत में रोस्टर के आधार पर जिला अस्पताल में सेवाएं देंगे डाक्टर

चंपावत जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अब रोस्टर के आधार पर पूरा किया जा रहा है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आदेश के तहत तीन जिलों के 8 स्त्री रोग विशेषज्ञ और 4 बाल रोग विशेषज्ञ समेत 12 डॉक्टर रोस्टर के आधार पर 10 और 15 दिन जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच. एस. ह्यांकी ने बताया कि रोस्टर के आधार पर डॉक्टरों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं।