उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने चंपावत में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आज जिला सभागार में आयोजित बैठक में श्री रुहेला ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का सरकारी मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जिले में विकास कार्यों के लिए करीब 200 करोड़ का मसौदा तैयार किया गया है, जिसमें जिले को स्मार्ट बनाने के लिए सभी जरूरी कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे।