चंपावत जिले की चौकी ग्राम पंचायत स्थित घटोत्कच मन्दिर प्रांगण में आज से दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन किया जा है। कार्यक्रम के आयोजक, दुग्ध विभाग के प्रबंधक पुष्कर सिह नगरकोटी ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रदेश के 6 जिलों के साथ ही चम्पावत जिले में यह मेला आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेले में जिले के डेरी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य और रेशम पालन सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही पशु प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मेले के जरिए जहां दुग्ध व पशुपालन विभाग को एक मंच में आने का मौका मिला है, वहीं इस मेले से किसानों को विभिन्न विभागीय जानकारी भी दी जा रही है।