साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चंपावत में पुलिस- विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों और फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने की सलाह दे रही है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से 785 मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें से 721 मामलों का समाधान किया जा चुका है।