मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

चंपावत: टनकपुर में राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चंपावत जिले के टनकपुर स्थित चूका में महाकाली नदी में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागी और राफ्टिंग के लिए 15 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आकाशवाणी से बातचीत में प्रतिभागियों ने चूका को एंगलिंग के लिए बेहतर डेस्टिनेशन बताया। गौरतलब है कि सरकार की इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही विश्व पटल पर चंपावत को नई पहचान मिलेगी।