प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चंपावत जिले के टनकपुर स्थित चूका में महाकाली नदी में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागी और राफ्टिंग के लिए 15 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आकाशवाणी से बातचीत में प्रतिभागियों ने चूका को एंगलिंग के लिए बेहतर डेस्टिनेशन बताया। गौरतलब है कि सरकार की इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही विश्व पटल पर चंपावत को नई पहचान मिलेगी।
News On AIR | सितम्बर 27, 2023 7:16 अपराह्न | चंपावत टनकपुर एंगलिंग रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता
चंपावत: टनकपुर में राष्ट्रीय स्तर की एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू
