चंपावत जिले समेत पहाड़ी इलाकों में इन दिनों आलू की बुआई की जा रही है। जिले के चंपावत, डुंगरा सेती, खूनाबोरा, रैनागर, फोर्ती, विशुग, खेतीखान देवीधुरा आदि इलाकों में खेतों को तैयार करने के साथ ही अगेती फसल की बुवाई हो रही है। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने बताया कि जिले में 900 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की खेती होती है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुनस्यारी आलू संघ मदकोट की ओर से चंपावत, लोहाघाट, खेतीखान, देवीधुरा उद्यान सचल केंद्रों से 50 प्रतिशत अनुदान पर 700 क्विंटल आलू का बीज वितरित किया गया है। किसान राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आलू की खेती फरवरी से मार्च तक की जाती है और इससे उन्हें काफी लाभ होता है।