मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2025 11:19 पूर्वाह्न

printer

चंपावत जिले में पूर्णागिरी मेला विधिवत संपन्न

चम्पावत में आयोजित उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का कल विधिवत समापन हो गया। तीन महीने चले इस मेले में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। ठुलीगाड़ कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और पर्यावरण मित्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी के सहयोग और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार मेला क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, संचार, पार्किंग, हेलीपैड और सुविधा केंद्रों के निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।