अगस्त 29, 2024 6:59 अपराह्न

printer

चंपावत जिले में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया

चंपावत जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ. दीपाली पांडे ने बताया कि आईटीबीपी के जवानों, केंद्र के कार्मिकों, किसानों और स्थानीय लोगों ने पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक अभियान के तहत केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय सितंबर तक 80 करोड़ पौधे लगाएगा, जबकि वर्ष 2025 तक देशभर में 140 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।