मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 27, 2025 3:57 अपराह्न

printer

चंपावत जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी कार्ड बनाए जाने की शिकायतों के आधार पर 603 कार्डों को ब्लॉक किया

चंपावत जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी कार्ड बनाए जाने की शिकायतों के आधार पर 603 कार्डों को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि कई ऐसे व्यक्ति भी योजना का लाभ उठा रहे थे, जो पात्र नहीं थे।

 

इन फर्जी कार्डों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा निलंबित कर दिया गया है। फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब जिला पूर्ति अधिकारी से प्राप्त राशन कार्ड की सूची के आधार पर पात्र और अपात्र व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है।