मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 5:41 अपराह्न

printer

चंपावत जिले के होली पिपराती में सेब तुड़ाई का हुआ शुभारंभ

चंपावत जिले के होली पिपराती में नेशनल एप्पल मिशन के तहत लगाए गए बागानों से जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने तुड़ाई कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। होली पिपराती में 108 सेब बागानों में सेब की पैदावार हो रही है। सेब बागानों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एप्पल मिशन के तहत जिले में यह पहला प्रयास है। कोरोना काल में रिवर्स पलायन के बाद तीन साल की मेहनत अब रंग ला रही है।

 

उन्होंने कहा कि जो युवा रोजगार की तलाश के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, उनके लिए यह स्वरोजगार का अच्छा साधन है। जिलाधिकारी ने बताया कि सेब के बागानों में इंटीग्रेटेड फार्मिंग से शिमला मिर्च, बंद गोभी, फ्रेंच बीन्स का उत्पादन कर आय को दोगुना किया जा सकता है।

 

नगलटिया सेव बागान के सेब उत्पादक हेमंत नगलटिया ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने उद्यान विभाग के सहयोग से इस सेब बागान का निर्माण कराया और 3 वर्ष में ही यह अच्छा फल देने लगा है। उन्होंने  युवाओं से अपील की है कि वह भी सेब बागान लगाकर स्वरोजगार अपना सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला