मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 9:56 पूर्वाह्न

printer

चंपावत जिले के ग्राम दुधौरी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

चंपावत जिले के ग्राम दुधौरी में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर पशुपालन विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया। शिविर में पशुपालकों को पशुओं में संक्रामक व सामान्य रोगों से बचाव, टीकाकरण, पौष्टिक आहार, देखभाल और रोगों के लक्षण पहचानने की जानकारी दी गई। कुल 8 पशुपालकों के 27 पशुओं का उपचार किया गया और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी और विभागीय टीम मौजूद रही।