चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन औषधि केंद्र का लाभ मिलने लगा है। सहकारिता विभाग को औषधि केंद्र का संचालन करने का लाइसेंस मिलने के बाद जिले में जन औषधि केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है। इन जन औषधि केन्द्रों में जेनेरिक दवाइयां कम कीमत पर मिलने से लोगों को लाभ मिल रहा है। जिले में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधन अधिकारी सुभाष चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि चंपावत जिले में पांच समितियों में जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से रौलामेल, बाराकोट, धर्मघर और चंपावत में जन औषधि केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है ,जबकि धूरा समिति में भी शीघ्र इसका संचालन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक समिति के लिए दो-दो लाख रुपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन ने भी इन समितियां को हाईटेक बनाने के लिए जिला योजना के माध्यम से चार-चार लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 6:15 अपराह्न
चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जन औषधि केंद्रों का संचालन शुरू हुआ
