अगस्त 4, 2024 9:23 अपराह्न

printer

चंपावत जिला अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा होगी उपलब्ध

चंपावत जिला अस्पताल में जल्द ही मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए वेबसाइट बनाने का कार्य चल रहा है। चम्पावत जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर पीएस खोलिया ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 4 सौ से 5 सौ मरीज आते हैं जिस कारण पर्ची काउंटर में लंबी भीड़ लगती है। उन्होंने कहा कि भीड़ को कम करने के लिए अब ऑनलाइन पर्ची व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि मरीज घर से ही पंजीकरण करा सके।