चंपावत को आदर्श जिला बनाए जाने की परिकल्पना को सार्थक करने के लिये जिले में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के नेतृत्व में पहली बार राजकीय विद्यालयों के छात्रों को घर से विद्यालय और विद्यालय से घर छोड़ने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन वाहनों के माध्यम से 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलने वाले बच्चों का समय बचेगा। पैदल दूरी के कारण जो बच्चे विशेषकर लड़कियां कक्षा 8वीं और 10वीं के बाद विद्यालय छोड़ देते थे, वे भी अब अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे। साथ ही विद्यालय दूर होने और पैदल चलने के कारण जो बच्चे अध्ययन के लिये अन्य स्थान पर पलायन कर जाते हैं, वे पलायन नहीं करेंगे, जिससे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 6:10 अपराह्न
चंपावत को आदर्श जिला बनाए जाने की परिकल्पना को सार्थक करने के लिये किये जा रहे हैं अभिनव प्रयास