चंपावत के स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनिया में 400 मीटर एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य की अंतिम किस्त जारी कर दी गई है। शासन की ओर से ट्रैक निर्माण की अंतिम किस्त के रूप में लगभग 6 करोड़ रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही ट्रैक का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं।
स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कर रही एजेंसी के सहायक अभियंता मनोज मेहता ने बताया कि निमार्ण कार्य, राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता और मानकों के आधार पर किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रभारी और खेलो इंडिया के एथलेटिक्स कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण आगामी राष्ट्रीय खेलों की स्पर्धा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।