मई 11, 2025 7:27 अपराह्न

printer

चंपावत के जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए जिला अस्पताल को पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए

चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए जिला अस्पताल को पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन तैयारियों और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

 

इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी स्टाफ की शिफ्टवार ड्यूटी और उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल में 66 बेड हैं और निर्माण कार्य पूरा होने पर बेड की संख्या दोगुनी हो जाएगी।