राज्य के मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन ने दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी किसी भाजपा नेता से मुलाकात नहीं हुई।
इस बीच कोल्हान प्रमंडल के चार झामुमो विधायक आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इनमें बहरागोड़ा से विधायक समीर मोहंती, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल थे।
सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दो घंटे तक बातचीत की। बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में झामुमो छोड़ने की अटकलों को निराधार बताया।