कुल्लू स्थित चंद्र आभा मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एच.पी राज्य शाखा द्वारा “डिजिटल साक्षरता” पर एक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेनेटेक-बुकशेयर के दो प्रमुख प्रशिक्षक, संजोग (कस्टमर सपोर्ट एक्सेसिबिलिटी टेस्टिंग और मास्टर ट्रेनर) और चिराग (कंटेंट मैनेजमेंट, अधिग्रहण और ट्रेनिंग फॉर एशिया) ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उपायुक्त कुल्लू समापन समारोह की मुख्य अतिथि रही।
प्रशिक्षण का पहला भाग 10-11 सितंबर 2024 को शिक्षकों के लिए था, जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल भुंतर और सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल सुलतानपुर के शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षक प्रशिक्षण के समापन समारोह में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, डी.डब्ल्यू.ओ. कुल्लू गिरधारी लाल शर्मा, डी.पी.ओ. कुल्लू पदम देव शर्मा, डी.सी.पी.यू. कुल्लू की टीम, LMS एजुकेशन हेड ललिता कँवर और सी.डब्ल्यू.सी. कुल्लू के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। छात्रों के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें डिजिटल उपकरणों और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सिखाया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने भागीदारों को डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एच.पी राज्य शाखा ने बेनेटेक-बुकशेयर के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।
उपायुक्त कुल्लू ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल भुंतर और सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल सुलतानपुर के शिक्षकों से फीडबैक लिया कि इन उपकरणों का उपयोग कक्षाओं में पढ़ाई और लेखन के लिए कैसे किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि विशेष बच्चो को डिजिटल लिट्रेसी से अवशय ही फ़ायदा होगा और इसकी मदद से अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर सकते है l शिक्षकों ने इस पहल को लेकर उत्साह व्यक्त किया और टोल-फ्री इन्क्वायरी नंबर की जानकारी भी साझा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने भागीदारों को डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एच.पी राज्य शाखा ने बेनेटेक-बुकशेयर के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया है ।