चंदौली के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय में केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने चंदौली लोकसभा में एक जून को होने वाले मतदान के सम्बंध में युवा मतदाताओं को जागरूक करके अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की लोकतान्त्रिक ब्यवस्था की खूबसूरती है कि देश की जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है।
Site Admin | मई 29, 2024 8:14 अपराह्न
चंदौलीः लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
