चंडीगढ-शिमला राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर कुमारहट्टी से सोलन के बीच महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी के पास भू-स्खलन के चलते यातायात बाधित हुआ है। इसके कारण अब चंडीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले वाहनों को वाया बड़ोग डाइवर्ट किया गया है। हालांकि शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यातायात में कोई बाधा नहीं है केवल शिमला की ओर आने वाले वाहनों के लिए ही सड़क बाधित हुई है।
Site Admin | मार्च 18, 2024 3:22 अपराह्न
चंडीगढ-शिमला राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर कुमारहट्टी से सोलन के बीच महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी के पास भू-स्खलन के चलते यातायात बाधित हुआ