चंडीगढ़ लोकसभा सीट में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 उम्मीदवार मैदान में हैं। चंडीगढ़ निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी कुल 33 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से 27 के नामांकन स्वीकार कर लिये गये। उन्होंने कहा कि 27 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टियों से हैं। 17 निर्दलीय उम्मीदवार हैं और 5 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों से हैं।
इस चुनाव में केवल दो महिला उम्मीदवार है। इनमें बहुजन समाज पार्टी से रितु सिंह और सैनिक समाज पार्टी से राजिंदर कौर मैदान में हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 17 मई को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।