जुलाई 1, 2024 5:28 अपराह्न

printer

चंडीगढ़ः तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर सेक्टर-17 स्थित पुलिस स्टेशन में जागरूकता सत्र आयोजित

 

आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव लाने और समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए तीन नए आपराधिक कानून आज पूरे देश में लागू हो गए हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित पुलिस स्टेशन में जागरूकता सत्र में इन आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा मुख्य अतिथि थे।

 

चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, सुरेंद्र सिंह यादव, चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और आर डब्ल्यू ए, एम डब्ल्यू ए के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस अधिकारी, सार्वजनिक नेता भी उपस्थित थे।