चंंबा जिला में भालू के हमले में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है जबकि इस हमले में एक महिला घायल हो गई जिसका उपचार मेडिकल कालेज चंबा में चल रहा है। यह घटना जिला चंबा की ग्राम पंचायत धिमला के तहत कलवारा के जंगल में हुई जब उक्त महिलाएं घास काट रही थी। घास काटते समय भालू ने उनपर हमला कर दिया। दोनों महिलाएं आपस में रिश्तेदार थी। इसमें देवरानी की मृत्यु हो गई जबकि जेठानी गम्भीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है जबकि घायल महिला का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की भांति पिंकी देवी पत्नी सरनो और ठांठी देवी पत्नी लहर सिंह दोनों निवासी गांव दलपा डाकघर बकाणी घर से कुछ दूर घास काटने के लिए गई थीं। घास काटते समय अचानक दोनों पर भालू ने हमला कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज चम्बा ले आए। चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।
वहीं मौके पर मौजूद कुंडी खंड के वन पाल तिलक राज ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे तथा सारी स्थिति की जायजा लिया। उनके अनुसार इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक घायल है जिसका उपचार चल रहा है। उनके अनुसार विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार विभाग की तरफ से मृतक महिला के परिजनों को 10 हजार रुपए तथा घायल महिला को 5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।
यहां गौरतलब रहेगा कि जिला चंबा में कुछ दिनों से भालुओं का बहुत आतंक है। जिला के कई इलाकों में यह भालू सरेआम घूमते देखे जा सकते हैं। भालुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व कुछ पंचायतों के लोग उपायुक्त चंबा से भी मिले थे तथा उनसे कार्यवाही की मांग की थी। अभी तक इस दिशा में जिला प्रशासन व वन विभाग की तरफ से कोई कारगर योजना नहीं बनाई जा सकी है जिस कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं तथा उन्होंने अब प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला चंबा के लोगों को भालुओं के आतंक से निजात दिलाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाआें की पुनरावृत्ति न हो।