अप्रैल 2, 2025 6:06 अपराह्न

printer

घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंज़ा पाए जाने पर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर

घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंज़ा पाए जाने पर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। संक्रमित पशुओं को क्वारंटीन किया जा रहा है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर पिछले 15 दिनों से रुद्रप्रयाग समेत अन्य ज़िलों के गाँवों में घोड़े-खच्चरों की स्वास्थ्य-जाँच की जा रही है। रुद्रप्रयाग में 422 घोड़े-खच्चरों की जाँच की गई। इनमें 12 पशुओं में इक्वाइन इन्फ्लुएंज़ा की पुष्टि हुई है।

 

श्री बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग के साथ ही चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, और बागेश्वर ज़िलों में घोड़े-खच्चरों की स्वास्थ्य-जाँच के आदेश दिए हैं। इन पाँचों ज़िलों में 23 हज़ार से अधिक घोड़े-खच्चर हैं, जो केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले गौरीकुंड पहुँचते हैं।

 

पशुपालन मंत्री ने बताया कि ऐहतियात बरतते हुए रुद्रप्रयाग ज़िले में दो क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें एक फ़ाटा और दूसरा कोटमा में बनेगा।