सदन के बाहर भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि घोड़थम्बा हिंसा झारखंड सरकार की विफलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरुरत है।
भाजपा पर पलटवार करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने कहा कि घोड़थम्बा की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।
कांग्रेस विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकार घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।