भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय जल क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो ट्रॉलर सहित 35 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बल को कल सुबह बंगाल की खाड़ी में दो संदिग्ध ट्रॉलर दिखे, जिन्हें तुरन्त जब्त कर फ्रेजरगंज फिशिंग हार्बर ले जाया गया।
मछुआरों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और आज दोपहर उन्हें काकद्वीप अदालत में पेश किया जाएगा। पिछले दो महीनों में, भारतीय तटरक्षक बल ने बंगाल की खाड़ी में भारतीय समुद्री सीमा में घुसने के आरोप में कई बांग्लादेशी ट्रॉलरों को पकड़ा है।