चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर राहत ट्रेन पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है । रेलवे ने टाटानगर के लिए (06572290324), चक्रधरपुर के लिए (06587 238072), राउरकेला के लिए (06612501072 और 06612500244), रांची के लिए (0651278711) और हावड़ा के लिए (9433357920 और 03326382217) के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
Site Admin | जुलाई 30, 2024 2:43 अपराह्न
घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैः आदित्य कुमार चौधरी
