मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 5:19 अपराह्न

printer

घाना में राष्‍ट्रपति और संसदीय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है

घाना में राष्‍ट्रपति और संसदीय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में लगभग एक करोड 87 लाख लोग वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं। भारतीय समय के अनुसार रात साढे दस बजे मतदान समाप्‍त होगा। आज देर रात तक प्रारंभिक परिणाम आने की संभावना है। मंगलवार तक पहले अधिकारिक परिणाम जारी किए जाएंगे। घाना के संविधान के अनुसार दो कार्यकाल पूरे करने के बाद राष्‍ट्रपति नाना अकूफो अद्दो अगले महीने त्‍यागपत्र दे देंगे। राष्‍ट्रपति पद के लिए 12 उम्‍मीदवार मैदान में है लेकिन मुख्‍य मुकाबला अकूफो अद्दो की न्‍यू पे‍ट्रिेयोटिक पार्टी के उत्‍तराधिकारी चुने गये उपराष्‍ट्रपति महमुदू बावुमिया और नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस के जॉन ड्रामानी माहामा  के बीच है।