बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके देश में हिरासत में लिए गए 95 भारतीय मछुआरों और भारत में हिरासत में लिए गए 90 बांग्लादेशी मछुआरों की पारस्परिक प्रत्यावर्तन प्रक्रिया कल से शुरू हुई। मंत्रालय ने बताया कि यह काम रविवार तक पूरा हो जाने की संभावना है।
मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बांग्लादेश तट रक्षक बल ने 95 भारतीय मछुआरों को भारतीय तटरक्षक बल को सौंपने तथा 90 बांग्लादेशी मछुआरों को प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत में हिरासत में ली गई दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नौकाओं और बांग्लादेश में हिरासत में ली गई छह भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं का भी दोनों तटरक्षकों के बीच आदान-प्रदान किया जाएगा।