घरेलू शेयर सूचकांकों में आज अंतिम सत्र में खरीदारी के समर्थन से आधा प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज हुई। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आधा प्रतिशत की बढ़त से चार सौ 10 अंक उछलकर 80 हजार पांच सौ 68 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव छह प्रतिशत की मजबूती से एक सौ 35 अंक बढ़कर 24 हजार सात सौ 15 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसी मिडकैप सूचकांक में शून्य दशमलव छह प्रतिशत और स्मॉल कैप सूचकांक में शून्य दशमलव नौ प्रतिशत की बढत दर्ज हुई।
सेंसेक्स पैक वाले शेयरों में तीस में से 21 कंपनियों में आज बढ़त दर्ज हुई। मजबूती वाली शेयरों में टाटा स्टील लगभग छह प्रतिशत, टाइटन एक दशमलव सात प्रतिशत और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा एक दशमलव छह प्रतिशत प्रमुख रहे। गिरावट वाले शेयरों में इनफोसिस एक दशमलव दो प्रतिशत एनटीपीसी और हिन्दुस्तान यूनिलीवर आधा प्रतिशत की गिरावट से बंद हुए।