इस्राइल के ईरान पर हमले की खबर से पश्चिम एशिया में उपजे तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार सहित समूचे एशियाई शेयर बाजारों में आज गिरावट का रूख रहा। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक -सेंसेक्स शुरूआती कारोबार एक हजार 337 अंकों की गिरावट के साथ 80 हजार 355 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 415 अंक नीचे गिरकर 24 हजार 473 अंक पर कारोबार करता दिखा।
एशिया में हांगकांग, बैंकॉक, जापान, जकार्ता, सियोल और चीन के शेयर बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि इस्राइल के ईरान पर हमले के दूरगामी दुष्परिणाम होंगे।