घरेलू शेयर सूचकांकों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर रहा। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों और भारत-अमरीका व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीदों से बाजार में उत्साह रहा। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आधा प्रतिशत की बढ़त से 450 अंक उछलकर 85 हजार 268 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव छह प्रतिशत की मजबूती से 148 अंक बढ़कर 26 हजार 47 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में एक दशमलव एक प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में शून्य दशमलव छह प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज हुई।
सेंसेक्स समूह की 30 में से 23 कंपनियों में आज तेजी रही। टाटा स्टील में तीन दशमलव तीन प्रतिशत, इटर्नल में लगभग दो दशमलव चार प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट में दो दशमलव तीन प्रतिशत की मजबूती रही। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर एक दशमलव नौ प्रतिशत, सनफार्मा शून्य दशमलव सात प्रतिशत और आईटीसी शून्य दशमलव छह प्रतिशत से अधिक के नुकसान से बंद हुए।